कहीं ओर जा रहे गांजे को पुलिस ने चतुराई से इटारसी में उतारकर तस्कर पकड़े

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिटी पुलिस ने 52 किलो 500 ग्राम से अधिक का 7 लाख 90 हजार का गांजा और पथरोटा पुलिस ने 21 किलो 250 ग्राम, करीब 4 लाख 25 हजार का गांजा जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी है और इसी के अंतर्गत ये अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्कर पकड़ाये। इटारसी पुलिस ने उड़ीसा से इटारसी होकर कहीं ओर जा रहे गांजे को कुशल रणनीति के साथ इटारसी में उतवाकर आरोपियों को पकड़ा है। इस सफलता में आरपीएफ का भी योगदान रहा है।

आज यहां पुलिस थाना परिसर में विस्तृत ब्योरा देते हुए एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी इटारसी ने तत्काल टीम का गठन कर, कार्यवाही करते हुए आरपीएफ स्टाफ इटारसी की मदद से रेल्वे ट्रेक के पास गरीबी लाइन क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में उड़ीसा की एक महिला जो अपने हाथ में एक ट्राली बैग लिए हुई थी, एवं एक पुरुष जो अपने हाथ में एक ट्राली बैग तथा पीठ पर एक पि_ू बैग लिए था, दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से कुल 52 किलो 529 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 8 लाख रुपए का जब्त किया।

आरोपी सुदने पिता गणेश कालसे 29 वर्ष निवासी कांटामाल उड़ीसा और महिला सैलासुता पिता साना भोई 36 वर्ष निवासी कांटामाल उड़ीसा को गिरफ्तार किया। मामले में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, संजीव वाजपेयी आरपीएफ, अनुराधा मिश्रा आरपीएफ, उपनिरीक्षक विशाल नागवे, ओपी गुर्जर, थाना इटारसी के एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, प्रदीप चौधरी, अनिता चौहान, शेख अबरार, नर्मदाप्रसाद, आरक्षक जयप्रकाश पाते, हरीश डिगरसे, राजेश, चेतना, पूनम राजपूत, गुलशन सोनी, एवं आरपीएफ इटारसी के सोबरन सिंह, डेविड दीन अशोक बारीवे, हरप्रताप सिंह, संदीप सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पथरोटा पुलिस की सफलता

थाना पथरोटा में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रेल्वे माइक्रो ऑफिस के पास दुर्गा मंदिर तिराहा के आगे पुरानी खंडर ऑफिसर कालोनी में मकान नं. आरबी-439 में एक व्यक्ति से 21 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त किया है। गांजा के साथ यह व्यक्ति मकान में पीछे की तरफ बहुत देर करीब 2 घंटे से छिपकर बैठा था। थाना पथरोटा पुलिस एवं आरपीएफ थाना इटारसी के स्टाफ के साथ अविलंब एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अरुण पारे पिता दुलीचंद पारे उम्र 45 साल निवासी बाबू खां का मकान बाजपेयी नगर भोपाल के कब्जे से एक कत्थई रंग के बैग में रखा गांजा जिसका वजन 09 किलो 40 ग्राम तथा दूसरे नीले रंग के बैग में रखे हुये 06 पैकेट में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 12 किलो 210 ग्राम कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो 250 ग्राम कीमती 4,25,000/- रूपये की जब्त कर एवं आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार बाजपेयी थाना नयायार्ड इटारसी, निरीक्षक अनुराधा मिश्रा आरपीएफ थाना इटारसी, उप निरीक्षक संजीव पंवार थाना प्रभारी पथरोटा, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश मालवीया थाना पथरोटा, प्रधान आरक्षक प्रकाश परते थाना पथरोटा, सत्यवीर सिंह आरपीएफ थाना इटारसी, नरेन्द्र पवार आरपीएफ थाना इटारसी, डेविड दीन आरपीएफ थाना इटारसी, आरक्षक धीरज राठौर थाना पथरौटा, अशोक बारिबे आरपीएफ थाना इटारसी, टीटू मर्सकोले थाना पथरोटा, हरप्रताप सिंह आरपीएफ थाना इटारसी, प्रधान आरक्षक संदीप सोनी आरपीएफ थाना इटारसी, सियाराम टेकाम, प्रधान आरक्षक चालक कन्हैयालाल गौर की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!