रेलवे सम्पत्ति की चोरी के शातिर व आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति की चोरी के एक आरोपी शातिर चोर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। इसने आउटर के पास से रेलवे ट्रैक में लगने वाली पेन्ड्रॉल क्लिप की चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

आरपीएफ निरीक्षक इटारसी पोस्ट अनुराधा मिश्रा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार जनोरिया, प्रधान आरक्षक सोबरन सिंह, आरक्षक अमित बावने, आरक्षक डेविड दीन एवं आरक्षक अशोक बारीवे ने इटारसी स्टेशन के आउटर के पास से रेलवे का लोहा (रेलवे ट्रैक में लगने वाली पेन्ड्रॉल क्लिप) चोरी करते हुए संतोष पुत्र फूलसिंह उम्र-30 वर्ष, मोटर साईकिल स्टैंड के पास, फुटपाथ रेलवे स्टेशन इटारसी, जिला नर्मदापुरम, मप्र को रंगे हाथों पकड़ा।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी रेल संपत्ति चोरी के मामले में वर्ष 2017 तथा 2019 में 02 प्रकरण दर्ज किए गए थे। आरोपी रेलवे संपत्ति की चोरी का आदतन आरोपी है, जिसे आरपीएफ इटारसी ने पुन: रेलवे संपत्ति की चोरी करते पाए जाने पर रेल न्यायालय, भोपाल में पेश किया, न्यायालय के आदेश पर आरोपी संतोष को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!