इटारसी। भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) को समर्पित गणगौर महापर्व (Gangaur Mahaparva) चयन कालोनी (Chayan Colony), पलकमती नगर ((Palakmati Nagar)) में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। दूल्हा-दुल्हन के वेष में तैयार हुईं महिलाओं ने अपने आराध्य शिव एवं मां पार्वती की प्रतिमा को श्रृंगार सजावट के साथ सिर पर रखकर ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली एवं मंगल गीत का गायन किया।
गणगौर पूजन एवं शोभायात्रा में छाया मोयल, सविता मालवीय, सारिका दुबे, मधु दीवान, सुनीता वर्मा, नीति चौरे, संगीता चौहान, शिल्पी सराठे, माया लौवंशी, बबीता चौरे, आशा यादव, अनीता सूर्यवंशी, पूजा महाला, स्वीटी चौहान, अंजू बैस, पूनम शर्मा, पूजा वर्मा, माया मेहरा, शोभा गुप्ता, रजनी चौधरी, सुषमा नहते, पूनम नहते, संध्या सोलंकी, सविता सराठे, रंजना चंदेल सहित सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुईं।