धूमधाम से मनाया जा रहा है सिख समाज द्वारा बैसाखी पर्व

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिख समाज (Sikh Samaj) द्वारा बैसाखी (Baisakhi) का पर्व बड़े धूमधाम से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurdwara Guru Singh Sabha) में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सिख समाज ने एक वाहन रैली निकाली जो सीपीई गेट (CPE Gate) के सामने से प्रारंभ हुई।

यह वाहन रैली पुरानी इटारसी (Old Itarsi), ओवरब्रिज (Overbridge) से होकर पुलिस थाने के सामने से गुरुद्वारा, जयस्तंभ, सराफा बाजार, होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा के पास जयस्तंभ चौक ( (Jaistambh Chowk)) पर संपन्न हुई। जगह-जगह वाहन रैली का स्वागत सत्कार, शब्द कीर्तन एवं भव्य आतिशबाजी की गई। इसके उपरांत गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरू का लंगर अटूट बरताया जिसमें सभी साध संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!