इटारसी। सर्व ब्राह्मण महिला संगठन ने भगवान परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन परशुराम भवन में किया जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श के बाद समितियों का गठन किया। ये समितियां पांच दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। बैठक में संगठन की संरक्षक श्रीमती माधवी मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। हम सबको मतभेदों को भुलाकर पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए।
संरक्षक प्रतिभा दुबे ने कहा कि हमारे मन में कोई मतभेद नहीं है, हम सब मिलकर जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे। संरक्षक इंदिरा तिवारी ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास समय एक कारण हो सकता है, परंतु हम सबको समय निकालकर जयंती को पूरे उत्साह से मानना है। इस दौरान श्रीमती किरण तिवारी, प्रीति दुबे, साधना सिलाकरी, अजीता शुक्ला, अनुराधा शर्मा, राधा लाटा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
संगठन की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर समितियां गठित की। 8 मई में को बच्चों की डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए संयोजक रेखा दुबे, पूनम तिवारी, रितु तिवारी, 9 मई को महिलाओं के डांस एवं के लिए संयोजक श्रीमती पूजा तिवारी, निधि शर्मा, रचना मिश्रा तथा 10 मई को वाहन रैली एवं शाम को परशुराम भवन में आनंद मेले के लिए संयोजक श्रीमती इंदिरा तिवारी, श्रीमती कुसुम तिवारी, रुचि शर्मा चांदनी शुक्ला एवं आनंद मेले के लिए संयोजक श्रीमती नीरू मिश्रा, श्रीमती वंदना ओझा, अर्चना शर्मा आदि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर मंजूला तिवारी, बीना तिवारी, राजकुमारी दुबे, कीर्ति तिवारी, सुषमा पांडे, शीतल तिवारी, ज्योति पाराशर सहित अनेक महिला सदस्य उपस्थित थे।