रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से चलेगी

Post by: Rohit Nage

Travel from Itarsi also in Hubli-Yog Nagari Rishikesh-Hubli Express Special

इटारसी। ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने 22 अप्रैल से 24 जून तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सहरसा के लिए और सहरसा से रानी कमलापति के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दस-दस फेरे लगायेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक रानी कमलापति स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर, 17:40 बजे नर्मदापुरम, 18:15 बजे इटारसी, 19:20 बजे पिपरिया, 19:50 बजे गाडरवारा, 20:50 नरसिंहपुर, 22:00 बजे जबलपुर, 23:30 बजे कटनी, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे मैहर, 00:50 बजे सतना और मंगलवार दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक सहरसा स्टेशन से 18:30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 11:30 बजे सतना, 11:58 बजे मैहर,12:45 कटनी, 14:25 बजे जबलपुर, 15:33 बजे नरसिंहपुर, 16:00 बजे गाडरवारा, 16:38 बजे पिपरिया, 18:35 बजे इटारसी, 19:20 बजे नर्मदापुरम और बुधवार को 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा एवं मानसी स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!