चार्ट व पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं मतदान शिक्षा का प्रचार-प्रसार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में स्वीप के अंतर्गत मतदान जागरूकता का कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चार्ट व पोस्टर बनाकर बनाया गया। चार्ट (Chart) व पोस्टर (Poster) के माध्यम से मतदान शिक्षा व मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीरा यादव (Mrs. Meera Yadav) एवं अनुराग (Anurag), तनवी (Tanvi), संजय मालवीय (Sanjay Malviya), किरण यादव (Kiran Yadav), हिमांशु (Himanshu), निशांत (Nishant), अमीषा (Ameesha), आदित्य (Aditya), प्रिंस कुमार रुपेश (Prince Kumar Rupesh) आदि छात्र छात्राओं ने चार्ट व पोस्टर बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!