इटारसी। सेवा भारती संस्था (Seva Bharati Sanstha) मध्य भारत (Central India) नर्मदापुरम (Narmadapuram) की संस्था को आज नगर के एक अग्रवाल परिवार (Agarwal Family) द्वारा दो बेटियों गोद लेकर सेवा भारती संस्था के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल (Satish Agarwal) सांवरिया को 50000 रुपए का चेक भेंट किया। अग्रवाल परिवार सेवा भारती संस्था में नए सदस्य बने। इन्होंने दो बेटियों की प्रथम वर्ष की किस्त का चेक दिया।
ज्ञात रहे कि सेवा भारती मध्य भारत नर्मदापुरम द्वारा संचालित धुरपन गांव (Dhurpan Village) में स्थित छात्रावास की बेटियों के रहने भोजन एवं पढ़ाई के लिए यह चेक दिया है। यह चेक उन्होंने प्रथम वर्ष की किस्त का दिया है। इस संस्था में एक बेटी को 7 वर्ष के लिए गोद लिया जाता है। बेटियों का छठवीं क्लास से बारहवीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्च भी इसमें शामिल रहता है।
सेवा भारती संस्था के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा आज हमें अग्रवाल परिवार ने गुप्त दान देकर दो बेटियों को गोद लेकर 50000 रुपए का चेक दिया। इस सहयोग से हम बेटियों की पढ़ाई एवं रहने खाने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था एवं देखभाल कर सकेंगे।