इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज मतदाता दिवस पर प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय स्टाफ व छात्राओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई। बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा प्राचार्य, प्राध्यापकों तथा मतदाताओं का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. कुमकुम जैन ने कहा कि भारत जैसे विशाल प्रजातांत्रिक देष की सफलता के लिए मतदाता तथा मतदान का अत्यधिक महत्वर है। डा. श्रीराम निवारिया ने सरकार के द्वारा लगातार मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जा रहा है, की जानकारी दी। श्री ए.के पारोचे ने प्रजातंत्र के महत्वम को रेखांकित करते हुए बताया कि राज्यतंत्र में जनता को कोई अधिकार नहीं होते थे उसकी तुलना में प्रजातंत्र में प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार देकर बड़ा अधिकार प्राप्त हुआ है। इसलिए मतदाताओं को बिना किसी दबाव में और लालच में आए बिना मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम में बडी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं एवं प्राध्यापक डा. आर.एस. मेहरा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री ए.के. पारोचे, श्री षिरीष परसाई, डा. पुनीत सक्सेना, डा. आषुतोष मालवीय, प्रियंक गोयल, श्रीमती पूनम राय, अश्लेष कुमार नागले, कु. पुष्पा दवड़े, कु. सरिता मेहरा, सुषमा चैरसिया, कु कामधेनु पटौदिया, कु.सोनम शर्मा, कु. महेन्द्रिका मालवीय, कु. चारू तिवारी, श्री मनीष चैधरी, श्री उमाशंकर धारकर के साथ बी.एल.ओ. सुरेश मालवीय, खतीश खरे, जितेन्द्र गौर, श्री राकेश शर्मा, श्री विकास राव व श्री चौरे उपस्थित थे।