मैदान पर बच्चों से मिलेे नपाध्यक्ष, बोले खेल में कॅरियर बनाना है तो निष्ठा से मेहनत करें

मैदान पर बच्चों से मिलेे नपाध्यक्ष, बोले खेल में कॅरियर बनाना है तो निष्ठा से मेहनत करें

इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने आज गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (Lakshya Cricket Academy) के नि:शुल्क क्रिकेट कोचिंग कैम्प (Cricket Coaching Camp) में जाकर बच्चों से मुलाकात की। 135 से जादा प्रशिक्षु खिलाडिय़ों से मिलने पहुंचे श्री चौरे ने खिलाडिय़ों को मैदान पर पूरे अनुशासन व मनोयोग के साथ क्रिकेट सीखने के मंत्र दिए।

उन्होंने कहा कि यदि आप को इस खेल में अपना भविष्य बनाना है, तो लैदर बॉल (Leather Ball) से ही सही तकनीक व साहस के साथ क्रिकेट की बारीकियों को आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों का पूरा सम्मान करना चाहिए। आज मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर, सुमेर चौहान, अमिताभ दुबे, अमित जयसवाल, नीरज झा, नीलेश चौधरी, चंचल पटैल, राकेश पांडेय, लगातार बच्चों को खेल की तकनीक सहित खेल के हर पहलू पर मेहनत कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज बच्चों को केले वितरित किये।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!