श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्रीपूर्णानंद गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन गांधीनगर में आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा लक्कडग़ंज स्थित श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर से सुबह दस बजे निकाली गई। कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल पहुंची।
श्रीमद्भागवत सप्ताह सत्संग के प्रथम दिवस में व्यास गादी से कथावाचक पं देवेंद्र दुबे ने माहात्म्य की कथा का वर्णन किया। जिसके अंतर्गत नेमीशारण्य तीर्थ में सूत-सौनक संवाद, बदरीनाथ धाम में नारद सनकादि संवाद, भक्ति, ज्ञान, वैराग्य प्रसंग और आत्मदेव, गोकर्ण, धुंधकारी प्रसंग एवं सप्ताह विधि का विस्तार से वर्णन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!