मैत्री मैच में नासिक ने इटारसी को हराया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज गांधी मैदान पर हुए हॉकी के एक मैत्री मैच में नासिक आर्मी की टीम ने जिला हॉकी संघ इटारसी की टीम को 6-2 गोल से हरा दिया। नासिक आर्मी की टीम देवरी जिला रायसेन में टूर्नामेंट में भाग लेने नासिक से रायसेन जा रही थी। टीम के खिलाडिय़ों ने इटारसी के खिलाडिय़ों से यहां मैत्री मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी। जिला हॉकी संघ की टीम से आज शाम it30117के अलावा मंगलवार को सुबह भी नासिक की टीम मैत्री मैच खेलेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका में खाद्य समिति के सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल, कन्हैया गुरयानी, रविन्द्र जोशी सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।

error: Content is protected !!