5 एम.पी.गर्ल्सर बटालियन के कमांडिग ऑफिसर हुए रूबरू
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज 5 एमपी गर्ल्सी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर बीएस राय एनसीसी कैडेट्स से रूबरू हुए। कमांडिग ऑफिसर ने महाविद्यालय एनसीसी इकाई प्रारंभ किये जाने पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन को बधाई दी। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कैम्प, गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड, एनसीसी की विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कैडेट्स को विभिन्न खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की छात्राएं विभिन्न खेलों में जैसे एथलेटिक्स, वालीबॉल, लान टेनिस, में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर एवं सामान्य ज्ञान बहुत ही आवश्यक है जिसके द्वारा कैडेट्स आर्मी एवं विभिन्न सेवाओं में अच्छे पदों पर पहुंच सकते है। इसके साथ ही उन्होंने कैडेट्स को कॅरियर चुनने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए कर्मठ बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, एनसीसी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी उपस्थित थे।