इटारसी। बैतूल में 8 फरवर को होने वाले हिन्दू सम्मेलन के समर्थन में आज शहर में हिन्दू संगठनों की वाहन रैली में हिन्दुओं ने अपनी ताकत दिखाई। रैली में करीब एक हजार युवाओं को वाहनों के साथ शामिल होने का लक्ष्य था, लेकिन इससे कहीं अधिक दोगुनी संख्या में युवा रैली में पहुंचे थे। रैली दोपहर 1:30 बजे गांधी स्टेडियम से भारत माता की आरती करने के बाद निकली और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस गांधी स्टेडियम में ही संपन्न हुई।