इटारसी। बीती रात करीब 11 बजे जीआरपी थाने में एक शराबी ने टेबिल से सिर मारकर टेबिल पर रखा कांच फोड़ दिया. घटना के बाद उसके सिर में चोट आयी जिसका उपचार कराके उसे थाने में बिठाए रखा है। मिली जानकारी के अनुसार दरअसल जीआरपी ने सागर निवासी अर्जुन पंडित नामक एक युवक को शराब के नशे में रेलवे के मुसाफिरखाने से पकड़ा और थाने लेकर आए। उसने वहां भी हंगामा किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। इससे नशे में धुत युवक और बौखला गया तथा उसने थाने में टेबिल पर सिर दे मारा और कहने लगा अब मारो कितना मारते हो। उसके टेबिल पर सिर मारने से टेबिल पर रखा कांच फूट गया. उसे चोट आने पर जीआरपी ने उसका उपचार भी कराया।