इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री सोनी ने पुलिस परेड मैदान पर राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलीट टूर्नामेंट में एक हजार मीटर दौड़ में स्वर्णपदक हासिल किया।
उन्होंने मॉर्निंग वॉक, योगा तथा एक्सरसाइज के बल पर अपने एक वर्ष के दौरान तीन गोल्ड, चार सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक हासिल किए। दौड़ के अतिरिक्त अब उन्होंने तेज चाल तथा जेवलिन थ्रो में भी जीत हासिल कर लिया है. ये उपलब्धियां न केवल जिला स्तर पर अपितु राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर, विदिशा और होशंगाबाद में हासिल की हैं।