वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की परिवर्तन यात्रा आज

Post by: Rohit Nage

Protest meeting at Platform 1 of West Central Railway Mazdoor Union tomorrow

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) और ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन (All India SC ST Association) के संयुक्त तत्वावधान में ईसीसी सोसायटी (ECC Society) के चुनाव को लेकर रेलवे (Railway) कर्मचारी में आक्रोश है। अत: ईसीसी सोसायटी परिवर्तन पदयात्रा आज 18 जून को दोपहर 3:30 बजे से निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में तिरंगा झंडा यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय (Rajesh Pandey) उपस्थित रहेंगे।

ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं डेलीगेट सिक लाइन न्यू यार्ड इटारसी से दोपहर 3:30 पर पदयात्रा प्रारंभ करेंगे जो डीजल शेड, बिजली ऑफिस, एसी शेड होते हुए स्टेशन आरक्षण कार्यालय के सामने समाप्त होगी। इस पदयात्रा से उन रेलवे के कर्मचारियों को जागरूक करना है जिनके बच्चों को नौकरी लगाना है, लोन पर ब्याज दर कम करना है, ईसीसी सोसायटी का ऑफिस इटारसी में लाना है, गवाही समाप्त करना है, ब्याज दर कम करना है।

इन्हीं सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर सभी डेलीगेट अर्जुन ऊटवार, आकाश यादव, सौरभ पांडे, वीरेंद्र बड़ोदिया, दीपक वर्मा, अभय उदलीकर, अजय डागोरिया, बबलू मीना के साथ सैकड़ों युवा पदयात्रा करेंगे। तिरंगा झंडा यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीना, मनीष सक्सेना, संतोष चतुर्वेदी, कुलदीप, देवांग, बलविंदर यादव, संजय कैचे, तरुण शुक्ला, श्याम, ज्ञान दुबे, सौरभ गुप्ता, अविनाश पांडेय, सत्यम, मुकेश, आशीष, दीपक साल्वे, नितिन ओनकार, राजेश गौर, महाकाल कश्यप, राजेश यादव, गुलाब सरोदे, कुंदन आगलावे, योगेश चौरे, हेमराज सिसोदिया, प्रीतम तिवारी, आरके श्रीवास्तव, रविंद्र चौधरी, महेंद्र कुशवाहा, सुनील तुकाराम एवं सैकड़ों की संख्या में युवा रेलवे कर्मचारी शामिल होंगे। मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, कोषाध्यक्ष राजेश गौर, अनिल गुप्ता, राजेश सूर्यवंशी, नितिन ओंकार ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पदयात्रा को सफल बनाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!