सेवा भारती द्वारा प्रशिक्षण वर्ग में संस्कार केन्द्र की शिक्षिकाओं ने भाग लिया

सेवा भारती द्वारा प्रशिक्षण वर्ग में संस्कार केन्द्र की शिक्षिकाओं ने भाग लिया

इटारसी। सेवा भारती मध्य भारत प्रांत (Seva Bharti Madhya Bharat Province) की योजना में आज एक दिवसीय संस्कार केंद्र की शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण का आयोजन ब्राइट अकैडमी (Bright Academy) में रखा गया। प्रशिक्षण में सात संस्कार केंद्र की शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण सुरेंद्र मिश्रा (Surendra Mishra) विभाग संयोजक नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने दिया। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया (Satish Aggarwal Sanwariya) ने सरस्वती (Saraswati) पूजन किया।

प्रशिक्षण में पांच सत्र संचालित हुए सभी शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण सत्र पसंद आया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया। प्रशिक्षण लेने वाली शिक्षिकाओं में वंदना धीमान, खुशबू भदौरिया, आशा बैसवार, संगीता मेहरा, सुनैना तिवारी एवं नर्मदापुरम की शिक्षिकाएं थीं। इस अवसर पर मनोज राय, शैलेंद्र मौरे, जागृति भदौरिया, निर्मल सिंह राजपूत, आशीष भदौरिया उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!