दीवान कॉलोनी पार्क में मंदिर निर्माण रोककर स्थानांतरण करने दिया आवेदन

दीवान कॉलोनी पार्क में मंदिर निर्माण रोककर स्थानांतरण करने दिया आवेदन

इटारसी। दीवान कालोनी (Dewan Colony) में स्थित पार्क में कुछ रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा पार्क के भीतर मंदिर निर्माण का विरोध हो रहा है। कालोनी के निवासियों ने सीएमओ को एक आवेदन देकर पार्क के भीतर मंदिर निर्माण रोककर उसे अन्यत्र बनाने की मांग की है। सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा (CMO Smt. Ritu Mehra) को दिये आवेदन में कालोनी के निवासियों ने कहा कि कालोनी में और भी कई मंदिर हैं लेकिन पार्क में बच्चों के लिए खेलने का छोटा सा स्थान है, इसे भी मंदिर बनाकर खत्म किया जा रहा है। जो रिटायर्ड कर्मचारी मंदिर निर्माण कर रहे हैं, उनके बच्चे बड़े हैं और शहर से बाहर चले गये हैं, ऐसे में हमारे बच्चों के लिए खेल के मैदान की व्यवस्था क्यों खत्म की जा रही है।

उन्होंने आवेदन में लिखा है वे लोग रोकने पर विवाद करते हैं और जबरदस्ती मंदिर निर्माण कर रहे हैं। जिस पार्क में मंदिर बन रहा है, उसके 600 से 800 मीटर के दायरे में 6-7 बड़े व छोटे मंदिर बने हुए हैं। लेकिन बच्चों के खेलने के लिए वहीं एक पार्क है और इसके अलावा 2 किलोमीटर के अंदर और कोई विकल्प नहीं है। उस एकमात्र पार्क में कई लोगों की जरूरत के हिसाब से शादी का समारोह, मृत्यु भोज, भागवत कथा इत्यादि काम होता रहता है जो भवन लेने में असमर्थ है, या मध्यम वर्गीय लोग हैं। पार्क के आमने-सामने, आजू-बाजू के लोगों को मीटिंग में, न बुलाते हुए पहले से ही निर्माण की तैयारी कर ली गयी जिससे उन लोगों को आपत्ति है कि हम लोगों को बताया नहीं गया और आपसी में ही 10 लोगों ने कुछ चंदा करके मंदिर निर्माण करने की भूमिका बना ली।

एनओसी (NOC) लेने के लिए सभी महिलाओं ने मिलकर हस्ताक्षर करा लिये हैं और किसी भी आदमी या बच्चों की अनुमति व चिंता न करते हुए कार्य आगे करने की तैयारी कर ली है। निवासियों की ओर से आपसे विनम्र निवेदन है कि दीवान कॉलोनी पार्क में मंदिर निर्माण को रोका जाए ताकि बच्चों और वृद्धों के हितों की रक्षा हो सके और पार्क का सही उपयोग हो सके।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!