पुलिस लाइन नर्मदापुरम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पुलिस लाइन नर्मदापुरम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • – पुलिस कर्मियों सहित उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दीं

नर्मदापुरम। पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलिस लाइन नर्मदापुरम (Police Line Narmadapuram) के हॉल में किया गया। लाइन की आरआई स्नेहा चंदेल (RI Sneha Chandel) के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेठा कैंसर हॉस्पिटल (Setha Cancer Hospital) के डॉक्टर सहित स्पर्श फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (Sparsh Physiotherapy and Rehabilitation Centre) की डॉक्टर टीम मौजूद रही।

शिविर में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया और स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान बीपी शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवाईयां दी गयी एवं फिजियोथैरेपी से भी इलाज किया। शिविर में लगभग 62 पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्पर्श फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेटंर की डॉ. सुनैना मिश्रा (Dr. Sunaina Mishra) ने कुछ मरीजों की फिजियोथैरेपी कर अपने आपको कैसे फिट रखें इसके बारे में बताया।

शिविर में डॉ. सौरभ पाठक, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सुनैना मिश्रा, डॉ विनोद यादव, डॉ विनोद कुमार चौरे, डॉ राकेश रघुवंशी सहित प्रवीण सिंह, पूनम यादव, रोशनी बरकड़े, मलखान सिंह अहिरवार, अभिषेक जैन, सुनील दीक्षित, नेहा मालवीय, समाजसेवी भावना शिष्ट, डॉ मयंक तोमर रेडक्रास समन्वयक आलोक राजपूत, रोहित गौर आदि मौजूद रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!