इटारसी। संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की 640 वीं जयंती मेहरागांव में रविदास मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत में महाआरती से हुई। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में स्वागत पुष्प माला द्वारा किया एवं समस्त अतिथियों का सम्मान शाल श्री फल से समिति के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के सभी प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग एवं अध्यक्ष नगर निगर जबलपुर सुमित्रा वाल्मिकी ने कहा कि सारी सवर्ण समाजों ने मुगलों की गुलामी की लेकिन दलित समाज ने उनका विरोध किया जिससे आज हमारी जनसंख्या सबसे ज्यादा है। पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने ने समाज को शिक्षा की ओर ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन भी किया जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर महादलित संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना, मानसिंह मेहरा जिलाध्यक्ष अजाक्स विशेष अतिथियों में पीसी चौधरी प्रदेश महासचिव जांगड़ा महासभा, संतोष राजवंशी जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, विनोद लोंगरे जिलाध्यक्ष बसपा, योगेश भेरूआ जनपद सदस्य, गणेश चावरे नगर उप पटेल वाल्मिकी समाज, कमल चौधरी, किशोर मैना, रामनाथ चौधरी, प्रहलाद निकम बौद्ध महासभा, राजू बकोरिया सिकंदर संभागीय अध्यक्ष रविदासिया धर्म संगठन, रतन बकोरिया, पूरन मेषकर, ओपी बडग़ूजर, हुकुम कटारिया, संजू रेवाराम लुटारे, नारायण धौलपुरिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन संजय मंडराई ने किया। आयोजन के प्रभारी गोपाल मंसूरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवीन चौधरी, कुंवर कटारे, अशोक अहिरवार, शीला चौधरी, राजवंती मंसूरे, नेहा चावरे, श्रीकमल मैना, रंजीत चौहान, घनश्याम मेहरा, शुुभम मछंदर, आदि सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।