- शौचालय में कर्मचारियों को दी चेतावनी, व्यवस्था सुधारें, नहीं तो ठेका निरस्त होगा
- चार कर्मचारी बाजार में अनुपस्थित मिले, सभी को कारण बताओ नोटिस मिलेगा
- बरसात के वक्त लापरवाही नहीं चलेगी, जलभराव पर तत्काल निकासी कराने निर्देश
इटारसी। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) में स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav) ने आज बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। बाजार क्षेत्र में 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वार्ड जमादार को फटकार लगाते हुए कहा की सफाई व्यवस्था में लापरवाही न करें, जो भी कर्मचारी बिना सूचना के गैरहाजिर मिले, उसे नोटिस जारी करो। बरसात के समय किसी भी जगह जलभराव होने पर तत्काल समस्या हल करें, कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
सभापति ने पुराने फल बाजार में स्थित शौचालय का निरीक्षण किया और यहां अव्यवस्था देख नाराजी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान शौचालय को गोडाउन बना रखा था जिससे तत्काल खाली कराया साथ ही सफाई व्यवस्था, लाइट, दरवाजे रिपेयर करने के निर्देश दिए। जाधव ने कहा यहां मौजूद कर्मचारियों से नागरिकों के प्रति अपना व्यवहार सुधारने और विनम्रता बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसे अंतिम चेतावनी समझें, वरना ठेका निरस्त किया जायेगा। इस मौके पर स्वास्थ विभाग से स्वदेश महोविया (Swadesh Mahovia), कमलकांत बडग़ोती (Kamalkant Badgoti), जगदीश पटेल (Jagdish Patel) मौजूद थे।