इटारसी। डिप्टी एसएस भोपाल (Deputy SS Bhopal) जेए नियाजी (JA Niazi) को कोटा (Kota) में आयोजित सीडब्लूसी और सीईसी की मीटिंग में जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय (CM Upadhyay), महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), भागीरथ मीना (Bhagirath Meena), कुंदन अगलावे (Kundan Aglave), नितिन परमार (Nitin Parmar), आरके शर्मा (RK Sharma) एवं पूरी कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से मंडल सचिव भोपाल का पदभार प्रदान किया।
इस खुशी के अवसर पर मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी कोषाध्यक्ष राजेश गौर, तरुण, आकाश यादव, अनिल गुप्ता, नितिन ओंकार के साथ सैकड़ों युवाओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।