सांसद, विधायक और आर्डनेंस फैक्ट्री जीएम के समक्ष कर्मचारियों ने रखी समस्याएं

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और मुख्य महाप्रबंधक आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) के साथ आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों एवं रहवासियों के साथ विशेष मीटिंग हुई जिसमें आर्डनेंस फैक्ट्री क्षेत्र की कई समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने हरसंभव मांग पूरी करने के लिए आश्वस्त किया है।

इन विषयों पर हुई चर्चा

  • गैस गोदाम को लेकर जो प्रशासन निर्णय लेने जा रहा था, सांसद ने कहा यह मूलभूत सुविधा है, उसको सुचारू रूप से यहीं से चलाया जाए, इसमें कोई भी बदलाव न हो। जैसा चल रहा है वैसा ही रहे।
  • सेंट्रल स्कूल में बाल वाटिका में सीट बढ़ाने के लिए जो भी कार्यवाही है, भवन उपलब्धता को लेकर सांसद ने कहा, भवन उपलब्ध कराया जाए और जो सीट बढ़ाने की प्रक्रिया में जहां रुकावट आए आ रही हो, मुझे बताएं मैं तुरंत में हल करुंगा जिससे हमारे कर्मचारियों के बच्चों को बाल वाटिका में एडमिशन मिलेगा।
  • कर्मचारियों ने बताया कि स्टेट परिसर में बंदरों को लेकर भारी समस्या आ रही है, इसको लेकर सांसद ने मुख्य महाप्रबंधक से कहा कि वन विभाग से जो दिक्कत आ रही है, उसको शीघ्र हल कराएंगे।
  • अस्पताल को लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने महाप्रबंधक को कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारिए, यदि आपसे नहीं सुधरता है तो आप मुझे अवगत करायें। मैं डॉक्टर के साथ मीटिंग करूंगा। बर्न यूनिट चालू करने के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया।
  • महिलाओं को सीसीएस पास पालना घर उपलब्ध कराने के लिए सांसद के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखा। मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि महिलाओं को पालना घर सीसीएस के पास की व्यवस्था करेंगे।
  • अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई है, उसमें जो संभव हो सकता है, उनकी जॉइनिंग के लिए काफी मजबूती के साथ पक्ष रखा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!