सोलर रूफटॉप योजना क्या है? (Solar Rooftop Yojana 2024)
Solar Rooftop Yojana 2024 : हाल ही में केन्द्र सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी (PM Surya Ghar Scheme) योजना का शुभांरभ किया है। इस योजना के तहत लोग कम कीमत पर अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे। इस योजना का लाभ करीब 1 करोड़ परिवारों को मिलेगा। इस योजना का बजट 75,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस योजना के माध्यम से बिजली बिल काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य (Purpose of Solar Rooftop Scheme)
सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana 2024) का मुख्य उद्देश्य कम कीमत में बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना से नागरिकों को लगभग 30 से 50 प्रतिशत तक बिजली का खर्चा कम किया जा सकेंगा। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत 500 केवी तक को सोलर रूफटॉप लगवाने पर 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से नागरिक को काफी लाभ पहुंचेगा और बिजली जैसी महंगी समस्या भी दूर हो सकेगी।
सोलर रूफटॉप योजना के लाभ (Benefits of Solar Rooftop Scheme)
- Solar Rooftop Yojana 2024 का पहला और महत्वपूर्ण लाभ हैं यदि आप 03 किलो वाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो केन्द्र सरकार की ओर से आपको 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो अधिकतम 50% बढ़ाई जा सकती है। और यदि आप सोलर रूफटॉप प्लांट लगते हैं तो केंद्र सरकार की ओर से आपको 20% की सब्सिडी दी जाती है। यह प्लांट आप 500 किलो वाट तक कैपेसिटी का लगा सकते हैं।
- Solar Rooftop Yojana 2024 में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएगें जिससे बार-बार बिजली आने-जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।
- इस योजना से बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से होगा।
- इस योजना से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंच सकती है। जहां आसानी से बिजली नहीं पहुंच पाती।
- इस योजना के माध्यम से नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी, जिससे उत्पन्न बिजली का उपय हो सकेगा और बाकी बिजली विभाग को बेची जा सकेगी।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
सोलर रूफटॉप योजना सब्सिडी (Solar Rooftop Scheme Subsidy)
- Solar Rooftop Yojana 2024 में 2 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 30,000 से 60,000 तक की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- 02 से 03 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 60,000 से 78,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- 03 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 78,000 की सब्सिडी दी जाएगी।
अन्य योजना की जानकारी के लिए क्लिक करें…
Solar Rooftop Subsidy Scheme विशेषताएं
- Solar Rooftop Yojana 2024 केंद्र सरकार द्वारा लोगों को कम दाम पर पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना के तक 1 किलो वाट सौर ऊर्जा के लिए करीबन 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता भी पड़ती है।
- इस योजना में 19 से 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ मुफ्त में मिलेगा।
- इस योजना में लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करके लाभ पहुंचाया जाएगा।
- सोलर प्लांट स्वयं लगाएं या रेस्को मॉडल जिसमें निवेशक आपकी जगह डेवलेपर करेगा।
- इस योजना का आवेदन नागरिंंक सीधे अधिकारिक बेवसाइट पर जागर ऑनलाइन कर सकते है।
- किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आवेदक डायरेक्ट सम्पर्क कर 1800-180-3333 सकते है।
Solar Rooftop Yojana 2024 पात्रता
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिकता होना चाहिए।
- सोलर पैनल के लिए आवेदक के पास स्वयं की छत पर जगह उपलब्ध होनी चाहिए।
- नागरिक के पास सभी संबंधित मूल दस्तावेज होने चाहिए।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना जरूरी दस्तावेज (Solar Rooftop Subsidy Scheme Document)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- छत की फोटो
- मोबाइल नबंर
सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Solar Rooftop Scheme?)
- Solar Rooftop Yojana 2024 : सोलर रूफटॉप योजना के आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑफिशल वेबसाइट .pmsuryaghar पर जाना होगा। यहां आपको पीएम सूर्य घर पोर्टल पर रजिस्टर से संबंधित ऑप्शन दिखाई देंगे जिसपर आपकों क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको साामने अपने राज्य का चयन करने का विकल्प दिखाई देगा आपको यहां चयन करना है। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करना होगा। यहाँ आपसे इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य जानकारी पूछी जाएगी। आपको उन सभी जानकारियों को भरकर सबमिट कर देना होगा।
- इसके बाद, लॉगिन से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना होगा। फिर आपको आवेदन फॉर्म ओपन करके जानकारी दर्ज करनी होगी और फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- उसके बाद, DISCOM अप्रूवल के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा। जब अप्रूवल मिल जाएगा, तो सोलर प्लांट इंस्टॉल करना होगा। प्लांट से संबंधित डिटेल्स दर्ज करने के बाद, आपको नेट मीटर के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब एक कमिश्निंग सर्टिफिकेट जनरेट किया जाएगा और जैसे ही आपको सर्टिफिकेट मिलेगा, तो आपको पोर्टल पर बैंक खाते से संबंधित जानकारियां दर्ज करनी होगी और सबमिट करनी होगी। कुछ दिनों की प्रक्रिया के बाद, आपको सब्सिडी बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।