इटारसी। बारिश के साथ ही डेंगू रोग के बढऩे का डर बना हुआ है। जगह-वजगह जमे बारिश के पानी में मच्छरों के लार्वा पनपते हैं। ऐसा ही एक मामला इटारसी (Itarsi) से सटे ग्राम दमदम (Village Dumdum) में आया है। जहां डेंगू (Dengue) संदिग्ध मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में टीम ग्रामीणों के घरों में पहुंची।
दरअसल ग्राम दमदम में डेंगू के 5 संदिग्ध मरीज मिले थे जिनका उपचार किया जा चुका है, साथ ही पूरे ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फॉगिंग (Fogging) और दवा का छिडक़ाव कर लार्वा नष्टीकरण किया साथ ही ग्रामीणों को उपाय भी बताए। जिला मलेरिया अधिकारी अरूण श्रीवास्तव (District Malaria Officer Arun Srivastava) ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले 25 जून से ग्राम का लगातार सर्वे कर रही है।
मंगलवार को उन्होंनं स्वयं ग्राम दमदम में जाकर हालात का जायजा लिया है। अभी तक ग्राम में 5 डेंगू संदिग्ध मरीज मिले थे जिनका उपचार हो गया है और वह ठीक हैं। ग्राम दमदम में स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमों को सक्रिय किया गया है। जिनके माध्यम से डेंगू की रोकथाम के उपाय किए जा रहे है। डेंगू से सुरक्षा के उपाए के साथ ही ग्राम में पोस्टर भी लगवाए हैं।
जिले में अभी तक तीन मरीज मिले
जिला मलेरिया अधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि इस सीजन में मिले में अभी तक डेंगू संक्रमित तीन मरीज मिले हैं, जिनका उपचार किया गया है। वहीं ग्राम दमदम सहित आसपास के इलाकों में भी डेंगू से बचाव के लिए टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं।