अपनी मांगों के समर्थन में निकाली रैली, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Rohit Nage

नर्मदापुरम। स्पीक सपाक्स संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम (Narmadapuram)ने पीपल चौक (Peepal Chowk) मुख्य पोस्ट आफिस (Post Office) नर्मदापुरम के सामने एकत्र होकर अपनी अनेक मांगों के समर्थन में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंचकर तहसीलदार नर्मदापुरम को ज्ञापन सौंपा।

ये सभी संस्था सदस्य कर्मचारियों-अधिकारियों की 2016 से रुकी पदोन्नति 2005 से बंद पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, भृत्य का पद नाम कार्यालय सहायक किये जाने, तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर उच्च पद का प्रभार सौंपे जाने, सेवानिवृत एवं सेवारत कर्मचारियों अधिकारियों को केन्द्र के समान एक साथ मंहगाई भत्ता देने तथा मंत्रालयीन कर्मचारियों के समान प्रदेश के सभी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ देने आदि मांग कर रहे हैं।

इस दौरान शैलेन्द्र चौबे, केएस राजपूत, केके शर्मा, विजय द्विवेदी, पं.जगदीश मिश्रा, ओपी तिवारी, सुरेश रघुवंशी, एचके वर्मा, बैजनाथ यदुवंशी, अरविंद तिवारी, आशुतोष भार्गव, शैलेन्द्र तिवारी, डॉ. संजीव शर्मा, आरएस रैकवार, नगेन्द्र नागा, संतोष शर्मा, प्रकाश यदुवंशी, राहुल श्रीवास्तव, हीरालाल शर्मा, विनोद मालवीय, पवन सक्सेना, केके अहिरवार, प्रकाश कुमार, मदनलाल साहू, राजाराम चौरे, लल्ला सोनी, अशोक गौर, ओपी सैनी, सीताराम शर्मा, वैशाली मेहतो, अशोक दुबे, शारदा खत्री, पीडी तिवारी, आयुश चौहान, राधे श्याम मालवीय, प्रवीण चौहान, राजेश यादव, राहुल शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, नर्मदा प्रसाद चौरे, कामनी पहरे आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!