धन्यवाद इटारसी पुलिस, ऐसी कार्रवाई निरंतर चले तो बात बने

Rohit Nage

  • बुलेट मोटरसायकल के साइलेंसर पटाखा फोडऩे पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

इटारसी। शहर की सड़कों पर पटाखा फोडऩे की आवाज करती हुई फर्राटा लगाकर दौडऩे वाली बुलेट मोटरसायकल (bullet motorcycle) पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है, इसके लिए पुलिस धन्यवाद की पात्र है। यह काम काफी पहले होना चाहिए था। बहरहाल देर आये, दुरुस्त आये, बस इसे निरंतर बनाये रखें तो बात बने।

टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के अनुसार सभी बुलेट मोटरसायकल की जांच पुलिस (Police) द्वारा की जा रही है। उन मोटरसायकल की पुलिस जांच कर रही है, जिनके सायलेंसरों में पटाखा फूटने की आवाज निकल रही है। शहर के नागरिकों की शिकायत पर पुलिस ने बुलेट के सायलेंसरों की जांच शुरू की है। अगर पटाखा फोटने वाली बुलेट मिलती है, तो उसको जब्त करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि युवा बुलेट मोटरसायकल में ऐसे साइलेंसर लगवा रहे हैं, जिसकी आवाज से लोग परेशान रहे हैं। सायलेंसरों की आवाज से हर कोई डर जाता है। आज से यातायात अमले को निर्देश देते हुये पटाखा फोडऩे वाले वाहनों पर कार्यवाही कराई जा रही है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। क्योंकि इतनी तेज डरावनी आवाज इसकी रहती है कि बुजर्ग और बच्चों के कानों में आवाज पहुंचते ही उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी कई मोटरसायकल को जब्त किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!