चोरी की बिजली से हो रही थी झुग्गी रोशन, बिजली विभाग ने जब्त कर लिए बॉयर

Rohit Nage

इटारसी। न्यास कालोनी (Trust Colony) के अंतिम छोर पर एक अधूरी प्रायवेट कालोनी (Private Colony) में कब्जा जमाए लोग और ओझा बस्ती के लोग अपने घरों को बिजली की चोरी से रोशन कर रहे थे। बिजली विभाग (Electricity Department) को जानकारी मिली तो विभाग की टीम ने पहुंचकर सारे बॉयर जब्त कर लिए और वहां के लोगों को दोबारा ऐसा न करने की समझाईश देकर वापस लौट गये।

विभाग को शिकायत मिल रही थी कि ओझा बस्ती में कई घरों में बिजली मीटर नहीं होने के बावजूद इन घरों में अवैध रूप से बिजली जलाई जा रही थी। सोशल मीडिया (Social Media) पर अवैध रूप से घरों में जल रही बिजली की जानकारी शेयर हुई थी। आज बिजली विभाग की टीम ने करीब 35 घरों की जांच कर उनके बिजली तार और बॉयर जब्त कर सभी को हिदायत दी कि आगे अवैध रूप से बिजली नहीं जलायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!