जिले के 4 स्वास्थ्य केंद्र एनकास सर्टिफाईड, केसला ब्लॉक से पांडुखेड़ी का चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में हितग्राहियों को गुणवत्ता पूर्ण एवम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस योजना के तहत भारत सरकार की 2 सदस्यीय राष्ट्र स्तरीय एसेसर द्वारा नेशनल क्वालिटी एसोरेंस मानक का मूल्यांकन किया।

टीम ने गत सप्ताह में जिले के चयनित उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से केसला ब्लॉक से उप स्वास्थ्य केन्द्र पांडूखेड़ी, डोलरिया ब्लॉक से पांजराकला, सिवनी मालवा ब्लॉक से चौतलाय, सोहागपुर से ग्राम नयाखेड़ा नेशनल क्वालिटी एसोरेंस मानको में सर्टिफाइड हुई।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पांडुखेड़ी को 7 अनिवार्य सेवाओं के अंतर्गत 95.02, नयाखेड़ा को 95.33 प्रतिशत अंक, पांजराकला 93.39 तथा चौतलाय को 86.79 अंक प्राप्त कर एनकोस का सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। सीबीएमओ डॉ आरएस मीना, डॉ. आलिया रूखशार एवं अन्य कर्मचारी के अथक प्रयासों के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र पांडुखेड़ी 95 प्रतिशत के साथ पास हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!