इटारसी। ग्राम भट्टी में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों में प्रमुख रूप से मदन बडकुर “तन्हाई”, शायरा ममता बाजपेयी, सतीश शमी, गुलाब भूमरकर, आलोक शुक्ल, एस आर धोटे, पुरषोत्तम गौर, हार्दिक, श्रीमति स्वर्णा, सोनू चौधरी उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित कवियों ने काव्यपाठ कर श्रोताओ का बांधे रखा।