संत गाडगे अवार्ड में सम्मानित हुए राजकुमार मालवीय

Post by: Rohit Nage

इटारसी। संत श्री गाडगे अवार्ड (Sant Shri Gadge Award) मानव सेवा सम्मान एवं प्रतिमा सम्मान समारोह 28 जुलाई को अभिनव कला केंद्र साधी हाल एमजी रोड इंदौर (Indore)में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इटारसी (Itarsi) के समाजसेवी राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) को सम्मानित किया गया है।

इटारसी नगर के रजक समाज के समाजसेवी राजकुमार मालवीय लगभग 30 वर्ष से सक्रिय रूप से रजक समाज के लिए भूमिका निभा रहे हैं। वे रजक संसार पत्रिका के आयोजन में सम्मानित हुए।

आयोजन में इंदौर के महामंडलेश्वर दादू जी महाराज, रजक समाज के जन्मे अशोक महाराज पीठाधीश्वर लखनऊ उत्तर प्रदेश, एबीडीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक पटना बिहार, मध्य प्रदेश शासन के रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश ढालिया, अन्नावारयू नागमलेश्वर गुटुर आंध्र प्रदेश, चंद्रशेखर आरगुलेवार नागपुर, सोनू बरैठ छत्तीसगढ़ सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!