इटारसी। मध्यप्रदेश में पहली बार नेशनल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन होशंगाबाद जिले के गांव रोहना में होने जा रहा है। यह आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। आयोजन समिति के सदस्य और नगर पालिका होशंगाबाद के उपाध्यक्ष अशोक कुशराम ने आज बताया कि यह आयोजन आस्तिक स्पोटर्स अकादमी रोहना के तत्वावधान में होगा। इसमें देश की जानी मानी टीमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने बताया कि 22 टीमों का रजिस्ट्रेशन फेडरेशन के पास हो चुका है। आयोजन समिति ने बताया कि कबड्डी स्पर्धा के लिए तैयारी की जा रही है। ग्राम रोहना की करीब तीन एकड़ जमीन में सात स्टेप का अस्थाई स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसकी बैठक क्षमता 30 से 40 हजार व्यक्तियों की रहेगी। इस स्पर्धा में भारतीय कबड्डी टीम का नेतृत्व करने वाले तथा अर्जुन अवार्ड प्राप्त अनूप कुमार भी भाग लेंगे। इनके साथ भारतीय टीम के संदीप नरवाल, अजय ठाकुर, राहुल चौधरी, नितिन मदने, महेन्द्र राजपूत, नितिन तोमर, मंजीत चिल्लर और राकेश कुमार आदि की टीमें पटना पाइरेट्स, तेलुगु टाइटन्स, बंगाल वारियर्स का खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। आयोजकों के अनुसार प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का है। इसके अलावा वेस्ट रेडर, मैन आफ सीरिज आदि व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।