बचपन प्ले स्कूल में पौधरोपण करके ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बचपन प्ले स्कूल (Bachpan Play School) एएचपीएस (AHPS) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हरियाली महोत्सव पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण कर मनाया गया। इस दिन स्कूल में प्ले ग्रुप ( Play Group) से यूकेजी क्लास (UKG Class) तक ग्रीन डे (Green Day) का भी आयोजन किया गया।

आज ग्रीन डे पर बच्चों ने हरे कलर के कपड़े पहन कर आये और टीचर्स के साथ अपनी क्लास डेकोरेट की। बच्चों की आर्ट एण्ड क्राफ्ट (Art and Craft) की एक्टिविटी (Activity) के साथ ही आज पौधरोपण की जानकारी भी दी गई। प्रकृति संरक्षण पर शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पेड-पौधों से मिलने वाले लाभ और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर बच्चों से पौधरोपण भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक दीपक दुगाया (Deepak Dugaya) और हेड मंजू ठाकुर (Manju Thakur) ने बच्चों के साथ ही स्कूल स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। विगत दिन हुए विश्व बाघ दिवस पर शिक्षिकाओं द्वारा प्रकृति संरक्षण के साथ ही वन्य प्राणी के संरक्षण के महत्व को भी बताया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर के साथ ही स्कूल स्टाफ एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!