इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट पांच फिट कर दिये गये हैं। कल सुबह 8 बजे पांच गेट पांच फिट खोले थे, जिन्हें दोपहर में 12 बजे बढ़ाकर 9 गेट पांच फिट और फिर शाम को 9 गेट सात फिट तक खोले गये थे। बारिश कम होने और इनफ्लो (Inflow) कम होने के बाद बांध के पांच गेट पांच फिट कर दिये हैं।
तवा बांध का जलस्तर 1160.20 फिट पर है, जबकि कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में पिछले चौबीस घंटे में 26.20 मिमी वर्षा हुई है। बांध 82.66 फिट तक भर चुका है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है। इस स्तर तक पहुंचने के लिए अभी छह फिट से कम पानी चाहिए। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अभी बारिश होना है। 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 1160 फिट पर रखना है।
जिले में वर्षा की स्थिति
पिछले चौबीस घंटे में जिले में हर तहसील में वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 54.8 मिमी वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में दर्ज हुई है। इसके बाद 51 मिमी सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में। पिपरिया (Pipariya) में 33 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 24 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 23.6 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur,) में 23.4 मिमी, नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 21.2 मिमी और डोलरिया (Dolariya) में 21.1 और बनखेड़ी (Bankhedi) में 20.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।