पटवारी संघ की तहसील कार्यकारिणी गठित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पटवारी संघ की तहसील स्तरीय बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक में संघ के संरक्षक कोंदरसिंह मौर्य, संभाग अध्यख दिनेश तिवारी, जिलाध्यक्ष अंजु नारोलिया, वरिष्ठ सदस्य अनिल सेठ, दिनेश सक्सेना, गिरवर सिंह विश्वकर्मा उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से हितेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष राजेश गहरवार, संतोष परते, प्रदीप यादव का नाम अध्यक्ष हेतु प्रस्तावित किया। सर्वसम्मति से प्रदीप यादव को अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह से उपाध्यक्ष पद हेतु रमेश धुरेले, शिवनाथ बारस्कार, प्रशांत यादव के नाम आए जिसमें से सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर लखनलाल इवने को नियुक्त किया। सचिव पद के लिए अमर सिंह राठौर, सहसचिव नीलेश सैनी, कोषाध्यक्ष लोकेश ठाकरे, संगठन मंत्री हरिता सिंधु, अर्जुन पंडे, प्रचार मंत्री मुकेश धुर्वे, अनिल गठोले, प्रवक्ता राजेश गौर, विपिन चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक हितेश पटेल चुने गए। सदस्यों में सदस्यों में रविशंकर इपचे, राजेश वर्मा, रंजीती पंथी, लक्ष्मी यादव, विशाखा जैसवाल, ऋषि चौरे, माइनवल क्रिस्तराज को बनाया।
बैठक में अतिरिक्त हल्कों के संबंध में सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत जो निर्णय हुए उसमें बेव जीआईएस का बहिष्कार, किसी प्रकार की जनशिकायत की मौखिक या लिखित जानकारी नहीं दी जाएगी, सभी पटवारियों को अपने लॉग इन पासवर्ड बदलने के लिए कहा गया है जिससे भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति दुरुपयोग न करे। जो भी पटवारी अतिरिक्त हल्के एवं बेव जीआईएस पर कार्य करते पाया गया तो जुर्माने के तौर पर 5 सौ रुपए अर्थदंड लिया जाएगा।

error: Content is protected !!