अधिवक्ता संघ की प्रथम बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, कुछ पदों पर मनोनयन किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अभिभाषक संघ इटारसी (Advocates Association Itarsi) की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संघ के सचिव पारस जैन (Paras Jain) एडवोकेट के कार्यालय में हुई। बैठक में अभिभाषक संघ इटारसी के निर्वाचित अध्यक्ष रमेश राजपूत भज्जू (Ramesh Rajput Bhajju), सचिव पारस जैन, उपाध्यक्ष मनीष वाजपेयी (Manish Bajpayee), ममता नागेश (Mamta Nagesh), कोषाध्यक्ष राजेश चौरे (Rajesh Chaure), सह सचिव विजय दुबे (Vijay Dubey), कार्यकारिणी सदस्य जेपी शुक्ला (JP Shukla), भूरे सिंह भदौरिया (Bhure Singh Bhadauria), अनिल शुक्ला (Anil Shukla), राघवेन्द्र पांडे (Raghavendra Pandey), अनुराग चौरे (Anurag Chaure), जिनेन्द्र जैन (Jinendra Jain) उपस्थिति रहे।

संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुछ प्रस्ताव पारित किये गये हैं। पारित प्रस्ताव में विनोद भावसार (Vinod Bhavsar), गोपाल राजपूत (Gopal Rajput), राधेश्याम पटैल (Radheshyam Patail) एवं कर सलाहकार आरके बंग (RK Bang) को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवंश पांडे, अशोक शर्मा, अजय तिवारी, आरके तिवार, ओमप्रकाश रैकवार, अरविन्द गोईल, बीएल केवट, रामनरेश चिमानिया को संघ का मार्गदर्शक मंडल सदस्य मनोनीत किया। संरक्षक विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा को मनोनीत किया गया।

इसी तरह से पूर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय एवं संतोष शर्मा को पत्र देकर अतिशीघ्र नवीन कोषाध्यक्ष राजेश चौरे को संपूर्ण दस्तावेज सुपुर्द करने, राजेन्द्र मालवीय द्वारा प्रभार सौंपे जाने हेतु लिखा। पूर्व दो कार्यकाल का ऑडिट कराया जायेगा। अधिवक्ता संघ इटारसी द्वारा आगामी राष्ट्रीय पर्व एवं आने वाले 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर न्यायालय परिसर में झण्डा वंदन उपरांत पूर्व की भांति स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं स्टाफ आमंत्रित रहेंगे।

मेमो टिकिट को लेकर हिसाब में जो विसंगति हैं, इसलिये मेमो टिकट विक्रय हेतु नवीन नियमावली बनाकर पूर्ण पारदर्शिता रख मेमो टिकट की प्रतिदिन विक्रय का लेखा जोखा इन्द्राज किया जायेगा और आवश्यक निर्णय लिये। सर्व सम्मति से अधिवक्ता विनोद भावसार को अभिभाषक संघ इटारसी का प्रवक्ता (मीडिया प्रभारी) नियुक्त किया गया है, जो समय-समय पर संघ की समस्त कार्यवाही को मीडिया एवं संघ के सदस्यों को वाट्स अप के माध्यम से सूचना व समाचार का प्रसारित करेंगे। पुस्तकालय अध्यक्ष का पद का निर्वाचन न होने के कारण सुविधा की दृष्टि से पुस्तकालय का प्रभारी कंचनलाल मेहरा को पुस्तकालय का प्रभार दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!