विस्थापित वनग्राम कांकड़ी में सौ मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विस्थापित वनग्राम कांकड़ी में आरोग्य हेल्थ एसोसिएशन भोपाल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श परीक्षण शिविर लगाया गया। जिले के माखन नगर ब्लाक के विस्थापित वनग्राम कांकड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 15 गांव के लगभग 100 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई।

शिविर में आए 25 मरीजों को जो गंभीर स्थिति में थे, उन्हें भोपाल के कैरियर व रूद्राक्ष मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया जाएगा। उपचार के दौरान सभी मरीजों को रहने खाने एवं उपचार की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत होगी। इस शिविर का आयोजन पर्यावरण स्वच्छता समिति विस्थापित वनग्राम कांकड़ी द्वारा किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एसोसिएशन के समन्वयक आशीष सरकार, पूर्व जनपद सदस्य जयसिंह, लखनलाल कलमे, पूर्व जनपद सदस्य मोतीराम तेकाम, श्रवण धुर्वे सरपंच नया धांई, फगनसिंह काकोडिय़ा उपसरपंच, कृष्णा बाई, श्यामबती बाई, अनुसूइया बाई, गोपाल शीलू, शिवलाल बारसकर, हरिप्रसाद यादव, कपिल खंडेलवार, गर्जनसिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य फागराम भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!