पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Post by: Rohit Nage

Special train between Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Ayodhya Cantt-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus

इटारसी। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के पलवल रेलवे स्टेशन (Palwal Railway Station) पर रेल कनेक्टिविटी (Rail Connectivity) को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन (Pre-Non) और नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इस कार्य के कारण भोपाल मण्डल (Bhopal Division) से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त/आंशिक निरस्त किया जा रहा है।

निरस्त की गई ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 06 से 15 सितंबर 24 तक निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 से 15 सितंबर तक को निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर 24 को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर 24 को निरस्त रहेगी।
    शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरिजिनेट
  • गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05 से 16 सितंबर 2024 तक आगरा कैंट स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
  • गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर 2024 तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
    मार्ग परिवर्तन
  • गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 अगस्त से 05 सितंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!