किया उमर खालिद का पुतला दहन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई इटारसी द्वारा सोमवार देशद्रोही उमर खालिद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अभिषेक निर्मल ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले उमर खालिद को अतिथि के रूप में बुलाया गया। जिसमें वहाँ पर पुन: कश्मीर मांगे आजादी जैसे आपत्तिजनक नारे लगाये गये। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे देश विरोधी कुकृत्य का पुरजोर विरोध करती है। इसी संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई इटारसी द्वारा एमजीएम महाविद्यालय में उमर खालिद का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रभान सिंह कौरव, स्वप्रिल लोने, सतीश नागले, अमनदीप सिंह, राकेश यादव, साहिल कपूर, हेमंत केवट, उमंग दुबे, कपिल पटैल, समीर मालवीय, अजय भल्लावी, सचिन चौरे, दीपराज चौरे, शिवांक सोनी सहित अनेक एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!