197 पेटी अवैध शराब जप्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने धरपकड़ कार्यवाही करते हुए आज शाम लगभग 7 बजे बैल बाजार से एक पिकअप में से 197 पेटी अवैध शराब जप्त की है, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है।
उक्त कार्यवाही के विषय में एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैल बाजार में एक पिकअप खड़ी है जिसमे अवैध रूप से लायी गयी शराब रखी है। हमने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर जाँच की। वहां खड़ी पिकअप क्रमांक MP05G6156 में से अवैध शराब की पेटिया मिली जो की यहां बेचने के उददेश्यप से लायी गयी थी। हालाँकि पुलिस को देखकर ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। अभी हमने शराब की पेटियों और पिकअप को जप्त कर लिया है। बाक़ी खुलासा ड्राइवर के मिलने पर ही होगा। इस मामले में कार्यवाही जारी है ।

error: Content is protected !!