- सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व
- स्कूली बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं एवं जीवन को रेखांकित किया
नर्मदापुरम/इटारसी। शासन के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में प्रात: से ही जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व धूमधाम एवं उत्साह से मना। विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विशेष रूप से मंदिरों में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई एवं विभिन्न गौशालाओं में पहुंच कर गौसेवा करते हुए गायों को गौ ग्रास खिलाया एवं उनके चारे भूसे की व्यवस्था की।
सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में जन्माष्टमी के कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें स्कूली बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) की लीलाओं एवं जीवन को रेखांकित करते हुए उसका मंचन किया। कई स्कूलों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) ने बनखेड़ी (Bankhedi) के समनापुर गौशाला में पहुंच कर आरती कर गौसेवा की। इस अवसर पर बालकदासजी महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने गायों को हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Rajya Sabha MP Smt. Maya Narolia) ने नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत बाईखेड़ी (Gram Panchayat Baikhedi) के नंदनी गौशाला में गौवंश की पूजन अर्चन कर गौवंशों को अपने हाथों से हरा चारा खिलाया।
नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने इटारसी (Itarsi) के ग्राम मेहरागांव (Village Mehragaon) स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (Shri Radhe Krishna Temple) एवं माखननगर में यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये एवं मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सहभगिता निभाई। विधायक डॉ शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी गौरक्षा दिवस के अवसर पर इटारसी के न्यास कॉलोनी स्थित श्रीजी कृपा गौशाला (Shriji Kripa Gaushala) में गौसेवा की। उन्होंने गौ माताओं की आरती कर पूजन किया एवं गौमाताओं को गौग्रास खिलाया।
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर माखननगर में चल समारोह निकाला जिसमें सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह शामिल हुए। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी भी ग्राम घाना ग्राम पंचायत सिंगानामा की गौशाला में पहुंचकर गौवंश की पूजन अर्चन कर सभी गौवंशों को हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को गौसेवा करने की समझाइश दी। विभिन्न गौसेवकों ने नीमनपुर गौशाला में गौवंश का पूजन कर उन्हे केला एवं चारा अर्पित किया। चापण ग्रहण की गौशाला में भी गायों को गौग्रास खिलाया गया।