दो दिनों में 3500 लोगों ने किया क्लेम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बहुचर्चित चिटफंड कंपनी जी.एम.डेयरी, जी.एन.गोल्ड, एन.एन.सी.एल के ठगे गये निवेशको की पालिसियों का सत्यापन और ऑकलन का कार्य कलेक्टर होशंगाबाद के निर्देशन पर इटारसी एसडीएम अभिषेक गेहलोत के द्वारा तहसील सभागृह में प्रारंभ किया गया। जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को सुबह से ही इटारसी व आसपास के ग्रामीण इलाकों के लगभग 3500 से ज्यादा निवेशक अपने-अपने दस्तावेज लेकर इटारसी तहसील कार्यालय पहुंचे, जिसमें आज दोपहर तक करीब 300 निवेशकों का सत्यापन हो पाया था, साथ ही शेष निवेशको को आज 1 मार्च को उपस्थिति होने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया है।

error: Content is protected !!