चार दिन से लापता छात्र का मिला शव

Post by: Manju Thakur

तीन पूर्व मिला था छात्रा का शव
इटारसी। इटारसी से लापता छात्र का चौथे दिन आज पता चल गया जबकि छात्र का शव सांपना जलाशय में तैरता हुआ मिला। इसके पूर्व छात्र के साथ इटारसी से ही निकली छात्रा का शव शनिवार की ही रात में बैतूल के सांपना डैम
में पहले ही मिल चुका था। कपड़े और बाइक मौके पर मिलने से उसके भी डैम में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। सोमवार को छात्र की तलाश में होमगार्ड के गोताखोरों ने दिन भर डैम में मशक्कत की, लेकिन नतीजा नहीं
निकला। लेकिन आज सुबह छात्र का शव भी सांपना जलाशय में तैरता मिला।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी की कक्षा 12 वी की छात्रा आयुशिका और पास में ही में ही रहने वाला कक्षा दसवी का छात्र राज, शिवरात्रि के दिन अपने घर से तिलक सिंदूर के दर्शन करने का कहकर निकले थे। छात्रा
आयुशिका का शव अगले दिन यानि शनिवार को रात में ही सांपना डैम में मिल गया था। मौके पर पुलिस को मोटर साइकिल, छात्र के कपड़े और जूते मिले थे, जिससे पुलिस को आशंका थी कि दोनों ने आत्महत्या की है। तभी से
छात्र के शव की भी तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने शनिवार रात, रविवार और सोमवार को छात्र की तलाश में काफी मशक्कत की। सोमवार होमगार्ड के गोताखोर सुबह से छात्र को डैम में तलाशते रहे। लेकिन डैम में पानी अधिक होने से छात्र का पता नहीं चल पा रहा था।
तीन दिन की मशक्कत के बाद भी जब छात्र नहीं मिला तो पुलिस अब अपनी जांच को दूसरी तरफ ले जा रही थी। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि छात्र ने आत्महत्या ही नहीं की हो। पुलिस को गुमराह करने यह षडयंत्र रचा
गया है, लेकिन मंगलवार की सुबह ही छात्र का शव डैम में तैरता हुआ मिल गया।
बैतूल टीआई अनूप सिंह नैन ने बताया कि सोमवार को भी सुबह से होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश डैम में की गई थी, लेकिन कहीं पता नहीं चला सका। शुक्रवार आयुशिका और राज इटारसी से निकले थे। अगले
दिन शनिवार को सुबह 11 बजे के लगभग दोनों सापना डैम के पास ही खेत के किसान गोंडू सलामे को बैठे हुए दिखाई दिए थे, जिस जगह पर दोनों बैठे हुए थे। वही पास में ही लोग स्नान कर रहे थे और फिर शनिवार को रात में
छात्रा का शव डैम में ही मिला था और मंगलवार सुबह छात्र का शव भी तैरता हुआ मिल गया। हालांकि छात्र और छात्रा के साथ हुई इस घटना के बारे में कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!