नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 02 में सडक़ निर्माण का किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Municipal Chairman inspected road construction in Ward 02

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने वार्ड 02 में सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष के साथ उपयंत्री मयंक अरोरा (Deputy Engineer Mayank Arora) व ठेकेदार नवीन चौहान (Contractor Naveen Chauhan) साथ में थे। सडक़ बनने से यहां के नागरिकों सहूलियत होगी।

उल्लेखनीय है कि अभी तक यहां रोड न होने से बड़ी दिक्कत से नागरिकों आवागमन करते थे। आज जब नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो स्थानीय नागरिकों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से कहा कि सभी नागरिकों के सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!