गणेश उत्सव से पहले दक्षिण बंगलिया जाने वाला रास्ता कराया साफ

Post by: Rohit Nage

The road to South Bengaliya was cleared before Ganesh Utsav.
  • पार्षद जिमी कैथवास ने अंडर ब्रिज में जमा नाले की मिटटी व गंदगी कराई साफ

इटारसी। गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) से पहले वार्ड 06 के पार्षद जिमी कैथवास (Councilor Jimmy Kaithwas) ने दक्षिण बंगलिया के एक मात्र प्रवेश मार्ग की सफाई कराई। यहां मौजूद रेलवे अंडर ब्रिज (Railway Under Bridge) के नीचे बारिश में नाले से आई मिट्टी (कपा) और गंदगी जम गई थी, जिसे आज साफ कराया। करीब 1 ट्राली मिट्टी व कचरा निकाला गया।

पार्षद श्री कैथवास ने कहा कि अंडर ब्रिज में बारिश में नाले से गंदगी जमा हो गई थी और पानी भी भरा था, जिससे नागरिकों को निकलने में परेशानी हो रही थी। अब चूंकि बरसात अंतिम समय में चल रही है इसलिए इसे साफ कराया है और त्योहारी सीजन भी प्रारंभ हो गया है।

स्थानीय नागरिक बिट्टू पासी (Bittu Pasi), रमेश प्रजापति (Ramesh Prajapati), विनोद बाबरिया (Vinod Babariya) सहित वार्ड के नागरिकों ने पार्षद को धन्यवाद प्रेषित किया है, उनका कहना है कि एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!