पेड़ हमें धूप से बचाते हैं लेकिन आकाशीय बिजली को पास बुलाते हैं : सारिका

Post by: Rohit Nage

Trees protect us from sunlight but invite lightning closer: Sarika
  • आकाशीय बिजली से बचने पेड़ को न बनायें सहारा
  • पानी से भीगने बचने के लिये पेड़ का न लें सहारा
  • बच्चों के लिये सारिका का आपदा प्रबंधन कार्यक्रम

इटारसी। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Science broadcaster Sarika Gharu) ने बच्चों के लिये आपदा प्रबंधन कार्यक्रम (Disaster Management Programme) आयोजित किया। सारिका ने आकाशीय बिजली के बारे में बताया कि लौटते मानसून के इन दिनों में भी आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आ रही हैं पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्सर इसके शिकार होते हैं चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्वी (Prithvi) तक पहुंचना चाहती है, इस कारण आकाशीय बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है।

आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताते हुये सारिका (Sarika) ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों। किसी मकान में आश्रय ले सकते हैं। अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें। खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें।

बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें। घुटने के बल कान बंद करके बैठ जायें। एक साथ कई व्यक्ति एकत्र न हों।सारिका ने संदेश दिया कि याद रखे पेड़ हमें, गर्मी में धूप से बचा सकते हैं, बरसात के पानी से कुछ सीमा तो बचा सकते हैं, लेकिन वे आकाशीय बिजली को तो अपने पास बुलाते हैं।

error: Content is protected !!