इटारसी। इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल के श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत कल गुरुवार 12 सितंबर को महाआरती का आयोजन 20 वे वर्ष में श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर आठवी लाइन में होगा। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है।
मंडल के संरक्षक सन्नी छाबड़ा (Sunny Chhabra) ने बताया कि महाआरती शाम 7:30 बजे होगी जिसमें मुख्य अतिथि मप्र शासन के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Aggarwal), मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) मौजूद रहेंगे।
आठवी लाइन स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर (Shri Ichchapurti Ganesh Mandir) में मुंबई के लाल बाग के राजा की तरह यहां भी लाल बाग के राजा गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। 12 सितंबर को महाआरती के अलावा भंडारा और भजन संध्या में भी इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल ने भक्तों को आमंत्रित किया है।