जिला पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से, बैठक में बनी रणनीति

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Cleanliness is service campaign in District Panchayat from 17th September, strategy made in the meeting

नर्मदापुरम। जिला पंचायत नर्मदापुरम (District Panchayat Narmadapuram) में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार (Government of India) के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान पर बैठक संपन्न हुई।

ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम जिसमें जनभागीदारी, जागरूकता और एडवोकेसी (Advocacy) की जायेगी, संपूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता के लिये साफ सफाई हेतु जगह का चिन्हांकन कर सफाई कराई जाएगी।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सफाई मित्रों का स्वभाव परीक्षण किया जाएगा एवं सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में जन शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, खेलकूद विभाग, अभियान परिषद के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, एवं शहर के व्यावसायी सम्मिलित हुये।

error: Content is protected !!