मानसरोवर और परिवर्तन 14 सितंबर को मनायेंगे हिन्दी दिवस

Post by: Rohit Nage

Mansarovar and Parivartan will celebrate Hindi Day on 14th September

इटारसी। मानसरोवर साहित्य समिति इटारसी (Mansarovar Sahitya Samiti Itarsi) का स्वर्ण जयंती समारोह और हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) का आयोजन 14 सितंबर को मानसरोवर समिति (Parivartan Sanstha) और परिवर्तन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ईश्वर रेस्टॉरेंट में शाम 3 बजे से होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी (Madhya Pradesh Sahitya Academy) द्वारा सम्मानित व्यंग्य विधा के कैलाश मंडलेकर (Kailash Mandlekar), विशिष्ट अतिथि इतिहास विभाग नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Narmada Mahavidyalaya Narmadapuram) की विभागाध्यक्ष डॉ.हंसा व्यास (Dr. Hansa Vyas) रहेंगे तथा अध्यक्षता काका हाथरसी (Kaka Hathrasi) हास्य पुरस्कार से सम्मानित सुरेश उपाध्याय (Suresh Upadhyay) करेंगे।

error: Content is protected !!